ट्रक-ट्रैवलर और कार आपस में टकराईं, 7 की मौत:जबलपुर में रॉन्ग साइड से आ रहा था ट्रक; कई लोग अभी भी फंसे
जबलपुर में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर ट्रक ने ट्रैवलर को टक्कर मार दी। ट्रैवलर ट्रक और सड़क की रेलिंग के बीच फंसकर पिचक गई। इसके बाद सामने से आ रही कार दोनों गाड़ियों से टकरा गई। हादसे में ट्रैवलर सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर मोहला बरगी गांव के पास मंगलवार सुबह करीब 9 बजे हुई। कई लोग ट्रैवलर में फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू किया। पुलिस के मुताबिक, ट्रक नंबर MP20 ZL 9105 जबलपुर से पुट्टी लेकर कटनी की ओर जा रहा था। सिहोरा के मोहला बरगी गांव के पास ट्रक का टायर फट गया। अनियंत्रित होकर वह सड़क की दूसरी साइड पहुंच गया। इसके बाद प्रयागराज से लौट रही ट्रैवलर नंबर AP29 W 1525 से जा टकराया। ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर के बाद सामने से आ रही सफेद रंग की कार भी उनसे जा भिड़ी। कुंभ से लौट रहे थे हैदराबाद के 9 लोग ट्रैवलर सवार सभी 9 लोग तेलंगाना के हैदराबाद से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। हालांकि, कार सवार सभी लोग एयरबैग खुलने से सुरक्षित हैं। घायल मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती एसडीओपी पारुल शर्मा टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। ट्रक और ट्रैवलर में फंसे लोगों को निकालने के बाद कुछ घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबकि कुछ को सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी ली। हादसे की तस्वीरें...

What's Your Reaction?






