जम्मू-कश्मीर में अगले 48 घंटे बर्फबारी-बारिश की संभावना:पहाड़ी इलाकों में 3-6 इंच बर्फ गिरी; राजस्थान के कई शहरों में बूंदाबांदी
जम्मू-कश्मीर में 3 बाद सोमवार को बर्फबारी हुई। इस दौरान गुलमर्ग, सोनमर्ग, दूधपटरी और दूसरे ऊंचे इलाकों में 3-6 इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई। श्रीनगर में मिनिमम टेम्परेचर 3.0°C और अधिकतम तापमान 10.0°C दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में कश्मीर के कई स्थानों और जम्मू के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। आसमान छाए रहेंगे। कोल्डवेव का भी असर रहेगा। दिल्ली में सोमवार को दिन का पारा 28°C तक पहुंचा। जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। ये सामान्य से 4.6°C ज्यादा था। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को हल्का कोहरा रहेगा और बादल भी छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने आज केवल पश्चिम बंगाल में घने कोहरे की संभावना जताई है। इसके अलावा असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बिजली, गरज और बारिश का अनुमान है। मध्यप्रदेश के गुना में एक ही दिन में पारा 5.4 डिग्री बढ़ गया। रतलाम-सिवनी में 33 डिग्री और मंडला में 33.5 डिग्री रहा। अधिकांश शहरों में पारा 30 डिग्री से ज्यादा ही रहा। वहीं, राजस्थान के बीकानेर, अलवर समेत कई शहरों में बूंदाबांदी भी हुई। राज्यों से मौसम की तस्वीरें... राज्यों से मौसम का हाल... मध्य प्रदेश: दिन-रात में पारा 5° बढ़ा, दो दिन तापमान में बढ़ोतरी; 13 से सर्दी का एक और दौर मध्यप्रदेश के गुना में एक ही दिन में पारा 5.4 डिग्री बढ़ गया। रतलाम-सिवनी में 33 डिग्री और मंडला में 33.5 डिग्री रहा। अधिकांश शहरों में पारा 30 डिग्री से ज्यादा ही रहा। ऐसा ही मौसम अगले 2 दिन और बना रहेगा। 13 फरवरी से सर्दी का दूसरा दौर आ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को गर्मी का असर देखने को मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर... राजस्थान: कई शहरों में हुई बूंदाबांदी, सर्द हवा भी चली; दिन का तापमान 5 डिग्री तक बढ़ा राजस्थान में सोमवार को जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, अजमेर समेत कई शहरों दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। इन शहरों में पारा औसत से 5 डिग्री ऊपर दर्ज होने से दिन में गर्मी महसूस होने लगी है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 4 दिन प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है। इसके अलावा जयपुर, बीकानेर, अलवर समेत कुछ शहरों में कल दिनभर आसमान में हल्के बादल भी छाए। बीकानेर में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। पढ़ें पूरी खबर... पंजाब: राज्य में मौसम में बदलाव और बारिश के आसार नहीं, पटियाला सबसे गर्म रहा पंजाब के अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, राज्य में तापमान अभी सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है। अधिकतम तापमान सबसे अधिक 27.1 डिग्री पटियाला में रिकॉर्ड किया गया है। मौसम वैज्ञानी इसे 'काफी अधिक' मान रहे हैं। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य स्थिति में हैं, जिसके चलते रात के समय ठंड बरकरार है। पढ़ें पूरी खबर... हिमाचल: ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार, अन्य क्षेत्रों में 3 दिन खिलेगी धूप, 14 से फिर एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में आज हल्की बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो लाहौल स्पीति, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। शिमला शहर सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भी आज सुबह से ही धूप खिली हुई है। पढ़ें पूरी खबर... छत्तीसगढ़: बलरामपुर सबसे ठंडा:34 डिग्री के साथ दंतेवाड़ा सबसे गर्म, 13 फरवरी से गिर सकता है रात का तापमान छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। 13 फरवरी से रात के तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। सरगुजा जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बलरामपुर 6.1 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा है। वहीं दंतेवाड़ा 34.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म है। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?






